लखनऊ : भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी लाखों की लागत से बनाई गई सड़क, राहगीरों का चलना हुआ दूभर

साल भर पहले लाखों की लागत से बनाई गई सड़क चंद माह में ही होने लगी थी धराशाई

बीच सड़क पर लगा मिट्टी का ढेर राहगीरों के लिए बना मुसीबत।

बीकेटी/लखनऊ – बीकेटी में लाखों की लागत से बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है जहां राहगीरों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है। राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में बीकेटी थाना क्रॉसिंग के पास की नहर पुलिया से अस्ती रोड तक लाखों की लागत से बनाई गई सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है बाकी बची हुई कसर मानसून की बारिश ने पूरी कर दी।जिसने सड़क की हालत और भी खराब कर दी है।जिस पर वाहन तो क्या पैदल भी चलना दुश्वार है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बाद यह सड़क बनवाई गई थी। जिसमें ठेकेदार द्वारा साल भर पहले करीब दो किमी की सड़क करीब तीस लाख की लागत से घटिया निर्माण सामग्री का स्तेमाल कर बनवा दी गई थी। जिसमें 15 लाख भी खर्च नहीं हुआ होगा।जिसके कुछ माह बाद ही सड़क फिर से टूटने लगी।जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 सड़क पर हुए गड्ढे में पानी व कीचड़ भरने से राहगीरों के आवागमन प्रभावित हो गया है।वही कुछ माह पहले सड़क किनारे ठेकेदार द्वारा जेसीबी से गहरी नाली खुदवा कर मोटे वायर डालने का काम कराया गया था। जिसमें सड़क किनारे से खोदी गई मिट्टी आईटीएम कॉलेज के पास बीच सड़क पर ढेर लगा दिया गया वही मानसून आने से सड़क पर लगा मिट्टी का ढेर बह की सड़क पर फैल गया है जिससे सड़क से निकलने वाले राहगीर उसमें गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे के बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वही लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की जाए और समस्या का समाधान किया जाए। लोगों का कहना है कि सड़क की हालत खराब होने से न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें