
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई एक अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में की गई है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम फिलहाल उनके घर पर जांच कर रही है। पूरी जांच पूरी होने के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। इस संबंध में भाजपा नेता और विस अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पिछले साल शिकायत दर्ज कराई थी।
छापेमारी पर AAP की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह छापेमारी की गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि जिस अवधि का यह मामला बताया जा रहा है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री पद पर नहीं थे, इसलिए पूरा केस झूठा है।
सिसोदिया ने आगे कहा कि “सतेंद्र जैन के मामले की तरह यह भी साफ है कि AAP नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं।”