
जालौन : विकासखंड में नवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। अधिनस्थों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना और शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। साथ ही, उन्होंने ग्राम प्रधानों संग बैठक करते हुए ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य कराए जाने की बात कही।
विवरण के अनुसार, कोंच विकासखंड में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी गिरवर प्रसाद का लखनऊ स्थानांतरण होने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इसके बाद सोमवार को संदीप मिश्रा ने कोंच के नए खंड विकास अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी पवन सिंह, एडीओ देवेंद्र सिंह निरंजन, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव सहित पूरे स्टाफ ने उनका स्वागत किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद नवागंतुक खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों संग बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों पर जोर दिया जाए। शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय रहते पूर्ण किए जाएँ।
एक वार्ता के दौरान खंड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा ने कहा कि शासन द्वारा विकास कार्यों को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं, उसके अनुरूप कार्य किए जाएंगे। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाएगा कि हर गरीब तबके के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया