महराजगंज : मेधावियों को मिला सम्मान, खिले चेहरे

भास्कर ब्यूरो

  • नगरपालिका ने हाई स्कूल और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं किया सम्मानित

महराजगंज। महाराजगंज नगर पालिका परिषद ने सोमवार को एक भव्य समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल और अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को सराहना देना था।

समारोह में मेधावी छात्रों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर पुष्प लता मंगल ने कहा कि ये छात्र भविष्य के निर्माता हैं,और इनकी सफलता समाज के लिए प्रेरणा है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से ये उपलब्धियां संभव हुईं।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ शुरुआत हुई। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने कहा कि मेहनत करने वाले को शिक्षा में सफलता निश्चित प्राप्त होती है।

बच्चों ने परिश्रम और लगन से जो उपलब्धि हासिल की है, वह सराहनीय है।इस समारोह में मेधावियों को सम्मानित के साथ शिक्षा के महत्व को भी प्रकाश डाला गया। यह पहल समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।भविष्य में भी निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहें और अपने परिवार व नगर का नाम रोशन करें। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सभी सम्मानित सभासद,अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल, प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव, इम्तेयाज खान, मुकेश कुमार, इंद्रेश कुमार,विजय सहित नगर पालिका के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें