जालौन : झूठे मुकदमे को लेकर कोरी समाज ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जालौन। समस्त बहुजन संगठनों और कोरी समाज, रैपिड एक्शन टीम तथा श्री शाक्यवार कोरी जनकल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में समाज ने प्रो. रविकांत चंदन (लखनऊ विश्वविद्यालय) के खिलाफ झूठे मुकदमे को रद्द कराने और अन्य मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में जिला छतरपुर, थाना बमीठा, मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम जन समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर की शिकायत पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है। साथ ही महिलाओं के साथ कथित मारपीट और अभद्र व्यवहार की न्यायिक जांच कराने की भी अपील की गई।

साथ ही ज्ञापन में प्रदेश में तथाकथित बाबाओं द्वारा आश्रम बनाकर ग्रामीण जमीन और गौचर, चारागाह पर अवैध कब्जे करने, गरीब और आदिवासी समुदायों को बेदखल करने की घटनाओं पर भी शासन से जांच कराने की मांग की गई।

ज्ञापन में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A(h) का हवाला देते हुए अंधविश्वास और डायन प्रथा से निवारण के लिए कानून लागू करने की अपील की गई। उल्लेखनीय है कि बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक में इस तरह के कानून पहले ही लागू हैं।

ज्ञापन देने वालों में विनोद वर्मा, एड. सूरज प्रसाद, बालक राम वर्मा, एड. संजीव कुमार, देवेंद्र वर्मा,प्रमोद वर्मा, प्रवीण वर्मा, संतोष वर्मा, एड0 अनम वर्मा एड0 महेंद्र पाल सिंह,अनिल सिन्दूर परमलाल मास्टर साहब, सुरेश शाक्य, प्रवीण वर्मा, हरिश्चन्द्र वर्मा, संतोष वर्मा, नाथूराम बौद्ध, देवेंद्र जाटव, अरविन्द खाबरी, रामप्रकाश गौतम, दिनेश वर्मा हृदेश वर्मा, रमेश चंद्र वर्मा आर पी रामसखा, संत कुमार शिरोमणि,चंद्रभूषण शाक्य टी डी शाक्य, लाखन बैरागी दीनदयाल शाक्य मंशाराम शाक्य, नेतराम,मोतीलाल वर्मा, मखंचू,शिवनन्दन सौरभ वर्मा अजय वर्मा राजू वर्मा परशुराम शाक्य संजय रामकुमार फ़ौजी राधाकृष्ण वर्मा,हरिश्चन्द्र वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, डॉ धर्मेंद्र वर्मा जीतेन्द्र वर्मा,हरी बाबू,प्रभु दयाल राधेलाल कोंच पुष्पेंद्र वर्मा कोंच कैलाश चंद्र वर्मा कोंच, शीलू कोंच माताप्रशाद कोंच शांति प्रकाश, कौशल किशोर वर्मा तेजप्रताप सिंह चंद्रभान वर्मा, नारायणदास चतुर्भुज रोहित वर्मा निखिल वर्मा मनीष कुमार वर्मा प्रभु दयाल अनुज प्रशांत अखिलेश कुमार ब्रजेश कुमार रामबहादुर कँकनखेरा,बुद्ध सिंह आदि शामिल रहें। सहित समाज के कई प्रमुख सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: छत से गिरने से युवक की हुई मौत, गांव में मातम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें