
नई दिल्ली : राजधानी में कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात की वजह से जलभराव और जाम की समस्या तो आम है, लेकिन जर्जर मकान गिरने की घटनाएँ भी सामने आ रही हैं। द्वारका जिले के थाना मोहन गार्डन स्थित सिद्धात्रि एंक्लेव इलाके में सुबह सवा 7 बजे के करीब एक तीन मंजिला बिल्डिंग पर बने फ्लोर की छत गिर गई।
इस हादसे में नीचे मौजूद तीन लोग दब गए, जिनमें एक छोटा बच्चा और देवर-भाभी शामिल हैं। इनके तीन बच्चे उस समय इमारत के बाहर थे। हादसे के दौरान देवर शेखर के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गया, बच्चा भी गंभीर रूप से घायल है और भाभी को भी चोटें आई हैं।
यह इमारत किरायेदारों से भरी हुई थी और पूरी तरह जर्जर स्थिति में थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने और किरायेदारों ने इमारत मालिक से कई बार शिकायत की थी, लेकिन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। बिल्डिंग में कई जगह दरारें थीं।
इधर लगातार बारिश का दौर होने से लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को समय से दे दी गई थी, लेकिन प्रशासन देर से पहुँचा। मौके पर मौजूद लोगों ने ही रेस्क्यू कर तीनों घायलों को बाहर निकाला। उनका इलाज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा है।
घटना के समय महिला का पति घर पर मौजूद नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल