
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 47वें पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन पाटा में प्रदेश के बौद्ध स्थलों को वैश्विक दर्शकों के सामने पेश करेगा। यह आयोजन 26 से 28 अगस्त तक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के क्वीन सिरीकिट नेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान पर्यटन विभाग बौद्ध सर्किट और प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन करेगा।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य पर्यटन अपनी विशेष प्रदर्शनी इम्बार्क ऑन योर बोधि यात्रा इन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश में करें अपनी बोधि यात्रा का आरंभ प्रस्तुत करेगा। यह पहल बौद्ध पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की क्षमता एवं सामर्थ्य को उजागर करेगी। साथ ही भगवान बुद्ध की आध्यात्मिक विरासत को आधुनिक एवं वैश्विक साझेदारियों से जोड़ने का प्रयास करेगी।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस आयोजन में उत्तर प्रदेश पवेलियन इस बार बौद्ध सर्किट के छह पवित्र स्थलों सारनाथ, कपिलवस्तु, संकिसा, कौशाम्बी, श्रावस्ती और कुशीनगर पर केंद्रित होगा। पवेलियन में भगवान बुद्ध से जुड़ी स्मृतियाँ, डिजिटल स्क्रीन पर बोधि यात्रा, तथागत बुद्ध से संबंधित कथाएँ और इंटरएक्टिव सेशन आयोजित किए जाएंगे। आगंतुक विविध माध्यमों से महात्मा गौतम बुद्ध की जीवन यात्रा का अनुभव कर सकेंगे। साथ ही स्थानीय परंपराओं, शिल्प और व्यंजनों से भी परिचित होंगे।
जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी पवेलियन में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उपलब्ध कराई जा रही विश्वस्तरीय सुविधाओं, वाराणसी में बेहतर कनेक्टिविटी विकल्प और बौद्ध स्थलों से संबंधित सुविधाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसका उद्देश्य विदेशी यात्रियों के अनुभव को और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाना है।
प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि राज्य ने बौद्ध सर्किट को विश्वस्तरीय सुविधाओं, डिजिटल प्रचार-प्रसार और सतत पर्यटन के साथ सशक्त बनाने के लिए विशेष पहल की है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में एयरलाइंस, डेस्टिनेशन मैनेजर और निवेशकों के साथ मिलकर वैश्विक साझेदारियों पर जोर दिया जाएगा, ताकि उत्तर प्रदेश में अधिक पर्यटक आकर्षित हों। सरकार का उद्देश्य ‘बोधि यात्रा’ को एक सहज, सुरक्षित और समृद्ध अनुभव बनाना है।
इस अवसर पर लगाई गई बौद्ध प्रदर्शनी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को राज्य की व्यापक पर्यटन धरोहर से भी परिचित कराया जाएगा। अयोध्या, मथुरा-वृंदावन की जीवंत परंपराओं से लेकर कन्नौज की इत्र विरासत और दीपोत्सव, देव दीपावली, महाकुंभ, रंगोत्सव तथा ताज महोत्सव जैसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों की झलकियाँ भी प्रस्तुत की जाएंगी।
बैंकॉक में तीन दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधि वैश्विक हितधारकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नई साझेदारियों, पर्यटन यात्राओं और राज्य की वैश्विक पर्यटन हब के रूप में पहचान मजबूत करने पर जोर रहेगा। दुनिया के विभिन्न देशों से आए बौद्ध श्रद्धालुओं एवं विशेषज्ञों को यह भी बताया जाएगा कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षित माहौल और बेहतर कानून व्यवस्था है। साथ ही उच्चस्तरीय कनेक्टिविटी होने के कारण बौद्ध पर्यटक एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम समय में यात्रा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल