
बांदा। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में आयोजित उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) का अधिवेशन, आमसभा और कार्यकारिणी बैठक में जहां पत्रकारों को जनसरोकार से जुड़ने की नसीहत दी गई, वहीं देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे आई) ने उपज के साथ मिलकर पत्रकारों के हितों की आवाज बुलंद करने का ऐलान किया। उपज के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जहां लखनऊ के सर्वेश सिंह की ताजपोशी की गई, वहीं बांदा के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। पत्रकारों के अधिवेशन में बांदा इकाई के जिलाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सीपी तिवारी समेत कई पदाधिकारियों ने शिरकत की।
पत्रकारों के हितों और समस्याओं के निस्तारण के लिए संघर्ष करने वाले संगठन उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) के चुनाव परिणामों का ऐलान वाराणसी अधिवेशन में विधिवत किया गया। बांदा के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। दिलीप गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने के ऐलान के बाद जिले के पत्रकारों में खुशी व्याप्त हो गई। अधिवेशन में मौजूद जिलाध्यक्ष सीपी तिवारी, जिला महामंत्री सुनील तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गुप्ता का माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों को समय के साथ चलने और आम जनता तक समाज की सच्चाई को पहुंचाने का नैतिक कर्तव्य निभाने का आह्वान किया। एनयूजे आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने पत्रकारों को जनसरोकार से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देने के साथ ही जतना की समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने की नसीहत दी। पूरे प्रदेश से जुटे पत्रकारों ने प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह और उपाध्यक्ष श्री गुप्ता समेत महामंत्री आनंद कर्ण, कोषाध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।