
सोनहा, बस्ती : यूरिया खाद की समस्या को लेकर किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी समितियों पर लंबी-लंबी लाइन लगाने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है तथा धक्का-मुक्की झेलनी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों की हितैषी नहीं, बल्कि पूंजीपतियों की हितैषी है।
खाद समय से उपलब्ध न होने पर गन्ना और धान की पैदावार प्रभावित हो रही है। खरीफ फसलों के लिए यूरिया उर्वरक की भारी कमी बनी हुई है। क्रय केंद्रों पर यूरिया उर्वरक उपलब्ध भी है तो उसका वितरण निर्धारित मानक के अनुसार नहीं हो रहा है, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विधानसभा रूधौली के विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कृषि निदेशालय के कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया कि बस्ती जिले में वर्तमान खरीफ फसलों को बचाने और किसानों की परेशानियों को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए तथा निर्धारित मानक के अनुसार उसका वितरण कराया जाए, ताकि किसानों को खाद की समस्या से मुक्ति मिल सके।
विधायक की मांग को गंभीरता से लेते हुए कृषि निदेशक ने बस्ती जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीफ फसल के लिए किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल