
गोंडा : जिले में शिक्षा विभाग को हिलाकर रख देने वाले फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला प्रकरण में अब बड़ा एक्शन सामने आया है। अदालत के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसमें विभागीय अधिकारी, प्रबंधक, बाबू और प्रधानाचार्य सहित कई जिम्मेदार लोग शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, मुकदमा वित्त एवं लेखाधिकारी सिद्धार्थ, बीएसए अतुल कुमार तिवारी, प्रबंधक दिग्विजय पांडे, अनामिका शुक्ला, बाबू अनुपम पांडे, प्रधानाचार्य और एक अज्ञात व्यक्ति पर दर्ज किया गया है। इन सभी पर विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई है।
बीते साल सामने आए इस घोटाले ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी थी। अनामिका शुक्ला नाम की एक महिला के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से कई जिलों के अलग-अलग विद्यालयों में नौकरी की जा रही थी। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद विभागीय स्तर पर जांच बैठाई गई थी और अब न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई की है।
इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस कार्रवाई से सकते में हैं। आम लोगों और अभिभावकों का कहना है कि अगर समय रहते जांच और सख्ती की जाती तो ऐसे फर्जीवाड़े से शिक्षा व्यवस्था को नुकसान नहीं होता।
पुलिस ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। जिन आरोपियों के नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोष सिद्ध होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शिक्षा विभाग का कहना है कि वह हर संभव सहयोग करेगा ताकि दोषियों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल