गाजियाबाद : मसूरी हाईवे पर भीषण टक्कर, ट्रैक्टर के दो टुकड़े, बाल-बाल बचे राहगीर

गाजियाबाद : मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब हापुड़ की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर और कैंटर की मसूरी पुल पर जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह दो टुकड़ों में तब्दील हो गया।

सूचना पर मसूरी कस्बा चौकी प्रभारी उत्तम चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन की सहायता से दोनों गाड़ियों को जेल चौकी पहुंचाया। राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर हापुड़ से एक कैंटर और एक ट्रैक्टर आ रहे थे। इसी बीच मसूरी पुल पर ट्रैक्टर में पंचर हो गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डगमगा गया। उसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गाड़ियों को क्रेन की सहायता से जेल चौकी भेजा गया। हालांकि, मौके पर कैंटर और ट्रैक्टर दोनों के चालक फरार हो गए।

फिलहाल किसी की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन कैंटर परिचालक के घायल होने की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें