किसान 1 सितंबर को करेंगे कुरुक्षेत्र में सीएम आवास का घेराव

फतेहाबाद। हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 1 सितंबर को कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने सोमवार को फतेहाबाद में आयोजित बैठक में कहा कि फतेहाबाद से हजारों किसान इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।फतेहाबाद के किसान रेस्ट हाउस में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता किसान नेता लवी बाठ ने की। बैठक में 1 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होने वाले प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई और गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाने के साथ किसानों को कुरुक्षेत्र ले जाने की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि सरकार हर रोज किसानों पर नए कानून थोप रही है। सरकार ने खाद वितरण में पोर्टल की कंडीशन थोप दी। उन्होंने मांग की कि इस कंडीशन को खत्म किया जाए। इसके अलावा 15 सितंबर से धान की खरीद शुरू की जाए। फिजी वायरस से हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए। फसलों की समय पर खरीद और एमएसपी की गारंटी दी जाए। नकली बीज-कीटनाशक पर रोक और उसमें पारदर्शिता लाई जाए। नहरों, ड्रेनों की सफाई और सिंचाई सुविधाओं में सुधार हो। ट्यूबवेल कनेक्शन में फालतू की प्रक्रियाएं समाप्त होनी चाहिए। बिजली बिल और स्मार्ट मीटर योजना को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में पारदर्शिता लाते हुए एक-एकड़ आधारित सर्वे किया जाए। मनदीप नथवान ने कहा कि बरसात और जलभराव से जिले में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में प्रशासन तुरंत इन फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दें। मनदीप नथवान ने कहा कि एक सितम्बर को सीएम आवास पर किए जाने वाले प्रदर्शन के बाद भी अगर सरकार ने किसान विरोधी कदम वापस नहीं लिए और बातचीत कर समस्याओं का समाधान नहीं किया तो किसान एक बार फिर सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर भुपिंदर रंधावा, ओमप्रकाश हसंगा, मलकीत उप्पल, अमन बाठ, छबील दास, सुरेश गढ़वाल, राकेश मलिक, कर्मजीत सिंह, पवन डूडी, इंदर श्योराण, सुखदीप रंधावा, रविन्द्र सिंह सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें