राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष यादव को पितृ शोक, श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे हजारों

गाजियाबाद : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष यादव के पिता बी.आर. यादव का 8 अगस्त को निधन हो गया था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए रविवार को गाजियाबाद के हिंदी भवन सभागार में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य लोग, वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग एवं परिवार के करीबी रिश्तेदार उपस्थित रहे।

शोकसभा के दौरान सभी लोगों ने स्वर्गीय बी.आर. यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि बी.आर. यादव एक सादगीपूर्ण, मिलनसार और आदर्शवादी व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने अपने जीवनकाल में समाज और परिवार के प्रति हमेशा प्रेरणादायक भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संतोष यादव और उनके परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करने की कामना की। शोकसभा के अंत में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि स्वर्गीय बी.आर. यादव की आत्मा को शांति एवं मोक्ष प्राप्त हो।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने यह दर्शाया कि स्वर्गीय यादव जी को समाज में कितना सम्मान और स्नेह प्राप्त था।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें