झांसी : खरीफ की फसलें बर्बाद खेतों में भरा पानी, किसानों को मुआवजा दिलाने की माँग, धरने की चेतावनी

झांसी : लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बुंदेलखंड के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में बोई गई खरीफ की तिल्ली, उर्द, मूंग और मूंगफली की फसलें जलभराव में पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। झाँसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र के कई गाँवों में खेतों में पानी भर जाने से न केवल खरीफ की फसलें चौपट हो गईं बल्कि आगामी रबी फसल की बुवाई पर भी संकट गहराने लगा है।

गाँवों में बर्बादी का मंजर
कंजा और चितावत गाँवों के खेत तालाब के उफान से डूब गए हैं। सैकड़ों एकड़ भूमि पर पानी खड़ा है। किसानों का कहना है कि लगातार प्राकृतिक आपदाओं से खेती-किसानी चौपट हो रही है। न सरकार समय पर मुआवजा देती है, न बीमा क्लेम की राशि।

किसानों की पीड़ा, प्रशासन पर आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि लेखपाल कभी खेतों तक नहीं पहुँचते। गाँव में बैठकर ही रिपोर्ट बनाकर भेज देते हैं, जिससे वास्तविक नुकसान सामने नहीं आ पाता। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि खेतों से पानी नहीं निकाला गया और सर्वे कर मुआवजा-बीमा क्लेम नहीं दिलाया गया तो वे तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

परिहार का दौरा, आंदोलन की चेतावनी
आज यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने डूबे हुए खेतों का दौरा किया। किसानों से बातचीत कर उन्होंने कहा खरीफ की बर्बाद फसलों का प्लॉट-टू-प्लॉट सर्वे कराया जाए। हर किसान को मुआवजा और बीमा क्लेम मिलना चाहिए। रबी की तैयारी कर रहे किसानों को पर्याप्त खाद और बीज उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। यदि समाधान नहीं हुआ तो किसान कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

चौपाल में गूँजी किसानों की आवाज
किसान सेवक शेखर राज बडोनिया ने कहा कि किसान समस्याओं को लेकर तहसील और दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते थक जाते हैं, लेकिन समाधान नहीं होता। चौपाल में किसानों ने बारी-बारी से अपनी पीड़ा सुनाई और जल्द समाधान की माँग की।

बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद
इस मौके पर आधा सैकड़ा से अधिक किसान मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख थे – ओमप्रकाश नन्ना, पूर्व प्रधान करण सिंह कंजा, रूप सिंह, झंडू सिंह दांगी, महेंद्र सिंह, करण सिंह, बृजेंद्र सिंह, राम प्रकाश, इंद्रपाल सिंह पाल, नेपाल, हनुमत, राजेश, बृजभूषण, नारायण दास, मुन्ना पाल, भगवत सिंह, रामाधार निषाद, रामचंद्र बुढ़िया, प्यारेलाल बेधड़क, रूप सिंह आदि।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें