
कासगंज : सहावर थाना दिवस के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप के पति बॉबी कश्यप द्वारा लेखपाल नरेश और महिला लेखपाल से अभद्रता किए जाने को लेकर लेखपालों में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में लेखपालों ने सहावर तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी सहावर अंजली गंगवार को ज्ञापन सौंपा और बॉबी कश्यप पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि बॉबी कश्यप ने थाने के अंदर कोतवाल के सामने धमकी दी कि वह उन्हें एंटी करप्शन विभाग से पकड़वाएंगे। महिला लेखपालों से भी बॉबी कश्यप ने अभद्रता और अपमानजनक टिप्पणी की।
इस अवसर पर लेखपालों ने ज्ञापन सौंपने से पूर्व अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के अंदर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो लेखपाल कार्य का बहिष्कार करेंगे।
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सुमित कुमार गुप्ता, कुशाग्र माहेश्वरी, जिकरुल हसन, अमित सक्सेना सहित अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल