Shumbhashu Shukla : डेढ़ साल बाद माता – पिता से मिले शुभांशु …आंखे हुई नाम, भावुक करने वाली तस्वीरें

लखनऊ : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को अपने होमटाउन लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत महापौर और डिप्टी सीएम ने किया। शुभांशु एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए सीएमएस स्कूल पहुंचे, जहां उनका भव्य अभिनंदन हुआ।

खुली गाड़ी में एयरपोर्ट से गोमती नगर तक जाते हुए, सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग खड़े थे और शुभांशु को देखकर उत्साहित छात्राएं भी उनकी ओर बढ़ीं। डेढ़ साल बाद अपनी मां से मिलते हुए शुभांशु भावुक नजर आए।

एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम और महापौर ने मिलकर अंतरिक्ष यात्री का स्वागत किया, और उपस्थित भीड़ के समर्थन से शुभांशु शुक्ला बेहद उत्साहित दिखे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें