Dehradun : विधवा मां की शिकायत पर बेटों के खिलाफ नोटिस, गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज…जाने पूरा मामला

देहरादून : जिलाधिकारी ने एक गरीब विधवा मां की शिकायत पर उसके दोनाें बेटों के खिलाफ नोटिस भेजा है। दोनों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में फास्ट ट्रैक सुनवाई दो दिन बाद होनी है।

दरअसल, कलेक्ट्रेट में बंजारावाला निवासी विजय लक्ष्मी पंवार ने जिलाधिकारी सविन बंसल से गुहार लगाई थी कि उसके दोनों पुत्र नशे के आदी हैं और उन्हें आएदिन मारते-पीटते हैं। कई बार दाेनाें काे पुलिस और पार्षद ने समझाया भी, लेकिन वह सुधरने के बजाए उसे परेशान करते हैं। विजयलक्ष्मी ने बताया कि दाेनाें बेटे सिर्फ पैसा मांगते रहते हैं और न देने पर उसे हाथ पैर बांध कर मारते हैं। यहां तक दाेनाें उसे जान से मारने की धमकी भी देते हैं, जिससे हमेशा डर बना रहता है।

जिलाधिकारी बंसल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिले में पहली बार थाना रिपोर्ट को दरकिनार कर गुंडा एक्ट के 1970 नियामक की अनन्य शक्ति के अधिकार का प्रयाेग करते हुए दोनों बेटों को नोटिस भेजा है। गुंडा एक्ट में वाद दर्ज किया गया है, जिस पर फास्ट ट्रैक सुनवाई दो दिन बाद होनी है। नोटिस के माध्यम से दोनों पुत्रों को इत्तला दी गई है कि वे 26 अगस्त को पूर्वान्ह 10:30 बजे न्यायालय में स्वयं अथवा किसी अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें। वह समय के भीतर कोई स्पष्टीकरण, उत्तर या सूचना न देने पर फास्ट ट्रैक प्रकरण निर्मित कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने इस प्रकरण में गोपनीय जांच करवाई तो स्थानीय लोगों, पड़ोसियों, जनप्रतिनिधियों की ओर से भी मामले पुष्टि हुई है कि प्रार्थिनी के दोनों पुत्र आएदिन अपनी माता के साथ मार-पीट करते रहते हैं। नशे के आदी होने के कारण उससे पैसे की मांग करते और जान से मारने की धमकी देते हैं।

ये भी पढ़े – Banaras Rail Engine Factory : रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल लगाकर रचा इतिहास, भारत बना दुनिया का तीसरा देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें