झांसी : चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग, देखते ही देखते जलकर खाक

झांसी : इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी हादसों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम भुजौद का है, जहां चार्जिंग पर लगी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक आग की चपेट में आ गई और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भुजौद निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह ने 3 मार्च 2025 को मोंठ नगर स्थित शाहपुर बस स्टैंड के पास की एक एजेंसी से 42 हजार रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी। स्कूटी फाइनेंस पर ली गई थी, जिसकी सात किस्तें तय थीं। अप्रैल माह से उन्होंने किस्तें जमा करना शुरू की थीं और अभी कुछ महीनों की किस्तें शेष थीं, लेकिन किस्त पूरी होने से पहले ही यह हादसा हो गया।

बताया गया कि स्कूटी चार्जिंग पर लगी थी तभी अचानक उसमें आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही स्कूटी राख में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद पीड़ित देवेंद्र सिंह ने बीमा कंपनी और फाइनेंस एजेंसी से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि EMI भरते-भरते ही स्कूटी जल गई, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूछ नगर में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब मध्यरात्रि में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फट गई थी और आग लगने से पूरा वाहन जलकर खाक हो गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें