गाजियाबाद : मसूरी पुलिस ने नाहल में हुई सिपाही हत्या मामले में 23 के खिलाफ की गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाई

  • नाहल गांव में हड़कंप का माहौल

गाजियाबाद। नाहल गांव में विगत समय मे नोएडा के कॉन्स्टेबल की दबिश के दौरान हुई हत्या प्रकरण में मसूरी पुलिस ने ग्राम नाहल में हुई कॉन्स्टेबल सौरभ देशवाल हत्याकांड में 23 लोगो के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही कर पुलिसिंग पावर दिखाकर जनता को ये बताने का कार्य किया कि अगर लॉ एंड ऑडर से छेड़छाड़ की गई अंजाम भी ऐसा होगा कि याद रखेंगे। इस मामले में देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 26मई2025 को थाना मसूरी क्षेत्र के ग्राम नाहल मे हुयी पुलिस सिपाही की हत्या की घटना के सम्बध में थाना मसूरी पर मुअस-152/25 धारा 191(2)/ 191(3)/ 190/131/125/121(2)/132/109(1)/103(1)/61(2)/50/351 (3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें घटना में सम्मलित 23 लोगो व एक नाबालिक के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय प्रेषित किया गया व घटना से सम्बन्धित 23 लोगो के खिलाफ थाना मसूरी पर 24.08.2025 को मु0अ0स0-274/25 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्तों का विवरण निम्नवत् है –

1-कादिर पुत्र खुशेंद उर्फ खुर्शीद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
2-अब्दुल सलाम पुत्र अबरार निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
3-अब्दुल खालिक पुत्र महमूद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाज़ियाबाद
4-मुरसलीम पुत्र हसरत निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
5- मुसाहिद पुत्र मेहराज निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
6- नन्नू पुत्र इलियास निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
7- दानिश पुत्र शमशाद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
8-इमरान पुत्र शमशाद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
9-महताब पुत्र शमशाद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
10-अब्दुल रहमान पुत्र मुजम्मिल निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
11- हसीन पुत्र युनुस निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
12- जावेद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
13- मुरसलीन पुत्र चाँद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
14- इनाम पुत्र शमशाद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
15-महताब पुत्र वहाब निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
16- जावेद पुत्र अब्बास निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
17-आबिद उर्फ बिलोरी पुत्र यामीन निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
18-आमिर उर्फ मीर हसन पुत्र अहमद हसन निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
19-महराज पुत्र जमशेद निवासी ग्राम ढबारसी थाना मसूरी, गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष

20-खुर्शीद पुत्र इंसाल्लाह निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद

21-राहत पुत्र अबरार निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद
22-साजिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद

23- कमरेआलम पुत्र बिलाल निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी, गाजियाबाद

यह भी पढ़ें: नवाबों की नगरी में शुभांशु शुक्ला का शाही स्वागत, लखनऊ की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब…देखें VIDEO

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें