
- क्राइम ब्रांच ने उठाया, कुछ देर में पहुंचेगा कानपुर
- पचास हजार का इनामी था श्यामनगर निवासी अधिवक्ता
कानपुर। आखिरकार दीनू उपाध्याय सिंडिकेट से जुड़े अधिवक्ता अरिदमन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह की गिरफ्तारी कानपुर के बाहर किसी शहर से होने की सूचना प्राप्त हुई है। देर शाम तक क्राइम ब्रांच की टीम उसे लेकर पुलिस दफ्तर पहुंचने वाली है। अरिमन पर पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित कर रखा था और वह तीन महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार था।
नेपाल बार्डर पर गिरफ्तारी की सूचना
पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, अरिदमन सिंह को दक्षिण जोन की क्राइम ब्रांच ने नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में है। लीवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित अरिदमन अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर कई रसूखदारों के जरिए रहम की गुहार भी लगा चुका था, लेकिन लगातार अपराध में संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने शिकंजा कसा तो वह शहर छोड़कर भाग गया
ससुराल वालों के साथ मिलकर जमीन कब्जाई
बर्रा छह हरी मस्जिद के पास रहने वाले कासिम रजा ने बार एसोसिएशन के मंत्री रहे अरिदमन और उसके ससुर रामप्रताप समेत 14 लोगों पर आवास विकास की जमीन कब्जा कर बेचने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इन्हीं आरोपियों में श्याम नगर निवासी अरिदमन सिंह, उसके ससुर बूढ़पुर मछरिया निवासी रामप्रताप सिंह और साले राहुल सिंह समेत किदवई नगर के नारायण भदौरिया, दीपक जादौन, कुली बाजार के श्रोत गुप्ता, नवाबगंज निवासी अनूप शुक्ला व दीनू उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरज मिश्रा की कोर्ट ने जूता व्यापारी से रंगदारी मांगने, डकैती और मारपीट में दीनू उपाध्याय सिंडिकेट के नारायण भदौरिया, अनूप शुक्ला, अरिदमन सिंह समेत छह अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।