
प्रयागराज करछना। थाना क्षेत्र के देवरी खुर्द महोरी रीवा गांव निवासी राहुल भारतीय पुत्र छठ्ठुल भारतीय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे राहुल घर से ससुराल मछहर पुरवा जाने की बात कहकर निकला था। उसी दौरान पत्नी ने जब मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने आने की बात कही, लेकिन बताया जाता है कि वह कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। देर रात उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
शनिवार की सुबह पत्नी ने फिर फोन मिलाया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। दिन में ही उसकी बाइक कौंधियारा थाना क्षेत्र के माही गांव में लावारिस हालत में बरामद हुई। इसके बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। देर रात करीब 10 बजे मछहर पुरवा गांव की नहर में शव बहता देखा गया तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मृतक छह भाइयों में सबसे छोटा था। उसके दो छोटे बेटे और पत्नी कल्पना हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।