नेपालगंज में कजरी तीज की तैयारियाँ तेज, बाजारों में बढ़ी रौनक

बहराइच, रुपईडीहा: पड़ोसी देश नेपाल के बाँके जिले के नेपालगंज शहर में आगामी पर्व कजरी तीज को लेकर जोर-शोर से तैयारियाँ चल रही हैं। महिलाओं का यह प्रमुख व्रत पर्व हरियाली तीज के बाद भाद्र मास की कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाएँ भगवान शिव-पार्वती की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं।

नेपालगंज के मंदिरों, विशेषकर बागेश्वरी मंदिर में सजावट और साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है। बाजारों में पूजा सामग्री, श्रृंगार के सामान, मेहंदी, साड़ी, चूड़ी और अन्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए नए ऑफ़र और डिस्काउंट की व्यवस्था भी की है।

सीमा क्षेत्र रुपईडीहा और नेपालगंज में रहने वाले भारतीय एवं नेपाली परिवार इस पर्व को मनाते हैं। नेपालगंज की स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस दिन विशेष भजन-कीर्तन, व्रत कथाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि पर्व के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष योजना बनाई गई है। मंदिरों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं, एसएसबी के सहायक कमांडेंट प्रशांत ने कहा कि सीमा पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें