बहराइच : 28वां जरवल जुलूस, हाईवे पर भारी भीड़ और पुलिस की चौकसी के बीच सम्पन्न हुई

बहराइच, जरवल : ऐतिहासिक 28वां जुलूस, या हुसैन या हुसैन कहते हुए, वैराकाजी मोहल्ले से निकाला गया। जुलूस देर शाम कटरा स्थित कर्बला पहुंचा, जहां गमगीन आंखों से ताजिया दफनाई गई। जुलूस में पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जगह मौजूद रहे।

जुलूस हाईवे पर पहुंचते ही शिया धर्मगुरुओं ने मातम किया और खून से लथपथ होकर जंजीरी मातम भी किया। जुलूस देखने के लिए महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दी। जुलूस में भारी भीड़ होने के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिससे पुलिस को भारी वाहनों को रोकना पड़ा।

28वें जुलूस में बच्चों के खिलौने और कबाब-पाराठा की दुकाने भी देखी गईं, जहां बच्चों और महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

28वें त्यौहार को लेकर निकाय प्रशासन ने चलाया विशेष सफाई अभियान

जरवल। 28वें त्यौहार को लेकर नगर पंचायत जरवल के कटरा स्थित कर्बला से मसूक नगर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पंचायत की ईओ सुश्री खुशबू यादव ने बताया कि समय-समय पर कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि पर्व किसी भी समुदाय का हो, नगर को साफ-सुथरा रखने को प्राथमिकता दी जाती है।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें