
जालौन : बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मंच देने की दिशा में स्थानीय कलाकार लगातार नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। रविवार को शहर के एक रेस्टोरेंट में चाय के संग पकोड़ी, सामने बैठी मोड़ी नामक गाना रिलीज किया गया।
करीब 5 मिनट 30 सेकंड का यह गाना यूट्यूब चैनल एन सीरीज 0777 पर रिलीज किया गया है। इसके सिंगर, राइटर और डायरेक्टर नीरज कुमार आर्या हैं। नीरज आर्या ने बताया कि गाने की शूटिंग पूरी तरह उरई में की गई है। इस गाने में नीरज आर्या, डीके उरई, राजा बाबू, श्रद्धा राजपूत, रागिनी और पूजा सहित कई कलाकारों ने किरदार निभाए हैं।
इससे पहले भी बुंदेलखंड का राजा बाबू, चाची के रसगुल्ले और शर्मा जी के रसगुल्ले जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं। गाने के रिलीज के मौके पर नीरज कुमार आर्या ने कहा कि हम छोटे कलाकार हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद छोटे-छोटे गाने और वेब सीरीज बनाकर प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करते हैं, ताकि स्थानीय कलाकारों को पहचान मिल सके।
वहीं श्रद्धा राजपूत ने कहा कि इस तरह के मंच से नए कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
रिलीज के मौके पर सुंदर सिंह, पप्पू दिवाकर, कृष्ण मुरारी ओझा, मोहित साहू, निखिल, हर्षित (डीओपी), अनुराधा, पूजा, दिलाशा और देशराज (फोटोग्राफर) मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार