
भास्कर ब्यूरो
- पर्व में खलल डालने वाले बक्शे नही जाएंगे: थानाध्यक्ष
बृजमनगंज, महराजगंज। आगामी पर्व गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज, एंव जशने ईद-मिलादुन्नबी (बारह रबीउल अव्वल) के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर रविवार को बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्त्व में फ्लैग मार्च किया गया। फलैग मार्च बृजमनगंज थाना परिसर निकल कर मेन रोड होते हुए स्टेशन चौराहा, बैरियर तिराहा, धानी रोड, सहजनवां बाबू रोड,एंव भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों से गुजरी।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने लोगों से बातचीत कर शांति और सौहार्द बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की।थानाध्यक्ष ने बताया कि यह फ्लैग मार्च आने वाले त्योहारों और संभावित आयोजनों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है। इस कदम से जहां आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश है। उन्होंने स्पष्ठ कहा कि पर्व में खलल डालने वालों को कतई बख्शा नही जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा , अमित राय, गजेंद्र प्रताप सिंह, आलोक यादव, ब्रजेन्द्र मिश्र, आलोक कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।