
- घटना के एक दिन पहले केस दर्ज कराने वाली प्रेमिका ने घर आकर किया था हंगामा
भोपाल। राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा में रहने वाले युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना से पहले युवक की प्रेमिका ने घर में घुसकर हंगामा किया था। युवती ने एक महीने पहले युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद मृतक युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। आत्महत्या करने के एक दिन पहले ही युवक को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। फिलहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
टीआई डीपी सिंह ने बताया कि मृतक फैजान हुसैन (25) निवासी पुतलीघर टीला जमालपुरा चाय-नाश्ते का होटल चलाता था। युवक के खिलाफ 22 वर्षीय एक युवती ने पिछले महीने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। युवती का कहना था कि जब वह नाबालिग थी, तब आरोपित ने उसके साथ ज्यादती की और शादी का झांसा दिया, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर फैजान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को जेल से उसकी रिहाई हुई थी। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मौके से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि आत्महत्या से पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली युवती अपनी एक महिला साथी के साथ उनके घर पहुंची और तत्काल शादी करने का दबाव बनाने लगी। इस दौरान उसने जमकर हंगामा भी किया और युवक को धमकी दी।
वहीं, फैजान की मौत के बाद रविवार की तड़के युवती दोबारा उसके घर पहुंची और हंगामा करने लगी। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती और उसकी महिला साथी को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता के साथ आयी महिला स्टेशन बजरिया इलाके के बदमाश दानिश की पत्नी है। पुलिस दोनों महिलाओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। फैजान के भाई सलमान हुसैन का कहना है कि युवती ने राजीनामा करने के बदले पांच लाख रुपए लिए, जिसके बाद भाई की जमानत हुई।