
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यांस ले लिया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेट को अलविदा कहा। उनके सन्यांस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने पुजारा को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी है।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”103 टेस्ट, 7195 रन, 16217 गेंदों का सामना, 19 शतक और 35 अर्धशतक। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे साहसी और बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा – शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं।”
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने पुजारा को उनके क्रिकेट करियर के लिए बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ”जब तूफान आया, तब वे डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, तब उन्होंने संघर्ष किया। बधाई हो, पुज्जी।”
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने पुजारा के संन्यास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”धन्यवाद, पुज्जी भाई।”
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पुजारा के साथ मैदान पर बिताए पलों को याद किया। उन्हें लिखा कि सिडनी से लेकर गाबा तक मेरी कुछ बेहतरीन यादें आपके साथ बल्लेबाजी करते हुए जुड़ी हैं। मैं हमारी साझेदारियों और भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान को हमेशा संजो कर रखूंगा। पुज्जी भाई, आपके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई और आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने लिखा, ”शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई चेतेश्वर पुजारा। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थी और आपने जो हासिल किया है उस पर आपको गर्व हो सकता है। एक यादगार दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।”
पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने लिखा, ”एक ऐसा व्यक्तित्व जिसने हमेशा देश के लिए अपना तन, मन और आत्मा समर्पित कर दिया। आपके शानदार करियर के लिए ढेरों बधाई पूजी। फिर मिलेंगे।”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने लिखा, ”बधाई हो भाई चेतेश्वर पुजारा। शानदार करियर के लिए आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।
शानदार रिकॉर्डचेतेश्वर पुजारा का टेस्ट में करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है। पुजारा ने भारत के लिए पांच एकदिवसीय मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 278 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 21,301 रन बनाए। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 66 शतक और 81 अर्धशतक दर्ज हैं।