
अलीगढ़। जिले के रोरावर क्षेत्र में एक युवक को युवती के साथ देखने पर भीड़ ने हंगामा किया। युवक पर होटल में युवतियों की सप्लाई करने का आरोप है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। लोगों ने युवक के मोबाइल में आपत्तिजनक तस्वीरें होने का भी आरोप लगाया है जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
युवती को बाइक से ले जा रहे एक युवक को देख अचानक भीड़ भड़क गई। उसे बाइक से खींच लिया और जमकर धुनाई कर दी और खूब हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छ़ुड़ाया। युवक पर होटल में युवतियों की सप्लाई करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लेकर उसे हिरासत में ले लिया है।
रोरावर क्षेत्र के नीबरी में शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एक युवक युवती को बाइक पर ले जा रहा था। कुछ लोगों ने उसे देखा और रोक लिया। उस पर युवती को होटल में सप्लाई करने का आरोप लगाया। साथ ही उसके मोबाइल में भी कई युवतियों के आपत्तिजनक फोटो होने की बात कही।
होटल में युवतियां सप्लाई करने का आरोप
युवक ने खुद को बरेली निवासी बताया और उसका एक मित्र नीबरी में ही रहता है। क्षेत्र के लोगों ने उसकी लात घुसों से पिटाई कर दी। इससे उसके कपड़े फट गए। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोप लगाया कि इस युवक की हरकत से क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा था। लोग सौहार्द्र बिगड़ने की बात भी कर रहे थे।
इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि किसी ने तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : निक्की को जिंदा जलाने वाले पति का एनकाउंटर, पुलिस से भाग समय विपिन के पैर में लगी गोली