हमीरपुर : विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरने वाले प्रधान, सचिव और इंजीनियर से रिकवरी के आदेश

भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर : ग्राम पंचायत बड़ागांव के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरने वाले प्रधान, सचिवों और इंजीनियर से जल्द रिकवरी होगी। जांच में ग्राम प्रधान सहित चार पंचायत विकास अधिकारी और दो इंजीनियर दोषी पाए गए हैं। डीएम ने सभी से छह लाख 56 हजार 302 रुपये वसूल कर ग्राम पंचायत निधि के खाते में जमा कराने के आदेश दिए हैं।

जिलाधिकारी घनश्याम मीणा से बड़ागांव निवासी रमेश निषाद ने विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इसमें बिना कार्य कराए फर्जी तरीके से बजट के अनुरूप भुगतान कराकर अपनी जेब भरने के लिए लाखों रुपयों का बंदरबांट किया गया था। जिलाधिकारी ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। जांच में दोषी पाए जाने के बाद जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने आदेश जारी करके छह लाख 56 हजार 302 रुपये की धनराशि वसूल कर ग्राम निधि खाते में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

इनमें ग्राम प्रधान हरदौल निषाद से दो लाख 31 हजार 521 रुपये, ग्राम विकास अधिकारी साधना सिंह से पाँच हजार रुपये, अनामिका पांडे से पाँच हजार रुपये, ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापति से दो लाख सात हजार 390 रुपये, महेंद्र पांडे से सात हजार 375 रुपये, लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता महेश चंद्र से 55 हजार 107 रुपये और इंजीनियर अनूप सोनी से एक लाख 46 हजार 908 रुपये वसूल कराने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें