झांसी : बरसाती गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, शराब का आदी था, पुलिस जांच में जुटी

झांसी : मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ूका में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति की बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गढ़ूका निवासी संतराम पुत्र गुलज़ारी पाल ने मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी को फोन कर बताया कि उनके छोटे भाई की मौत हो गई है। सूचना पर सीओ अजय श्रोत्रिय, पीआरवी 5725 और प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

जांच में पता चला कि मृतक की पहचान मुलायम पुत्र गुलज़ारी पाल (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि मुलायम शराब पीने का आदी था। शनिवार रात भी वह शराब के नशे में था और उसी दौरान गांव के अंदर बरसाती पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ा। बाहर निकलने में असमर्थ होने के कारण उसकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे डूबने से हुई दुर्घटनात्मक मौत मान रही है।

फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है, वहीं पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें