CRPF के महानिदेशक भी रह चुके अनीश दयाल बने डिप्टी NSA, IB में बिता चुके हैं 30 साल

नई दिल्ली। सीआरपीएफ (CRPF) और आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। नए डिप्टी एनएसए को आंतरिक मामलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल, अनीश दयाल सिंह मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं, जिन्होंने दिसंबर 2024 में अपनी सेवानिवृत्ति ली। वह इस भूमिका में व्यापक अनुभव के साथ आए हैं।

सीआरपीएफ के पूर्व महानिदेशक भी रह चुके अनीश दयाल सिंह ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का नेतृत्व किया है। उन्होंने लगभग 30 वर्षों तक इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में सेवा दी है, और हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का भी नेतृत्व किया है।

सूत्रों के अनुसार, अनीश दयाल सिंह जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद सहित देश के आंतरिक मामलों के प्रभारी होंगे।

अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने सीआरपीएफ में कई अहम पहलों का नेतृत्व किया, जिनमें नक्सलवाद से मुकाबला, तीन दर्जन से अधिक अग्रिम परिचालन ठिकानों की स्थापना, और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चार नई बटालियनों की शुरुआत शामिल है।

जम्मू-कश्मीर में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासतौर पर 2024 के लोकसभा चुनावों और पहले विधानसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में।

उल्लेखनीय है कि पूर्व रॉ प्रमुख राजिंदर खन्ना अतिरिक्त एनएसए हैं, वहीं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी टीवी रविचंद्रन और पूर्व आईएफएस अधिकारी पवन कपूर वर्तमान में उप एनएसए के रूप में सेवा दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : निक्की को जिंदा जलाने वाले पति का एनकाउंटर, पुलिस से भाग समय विपिन के पैर में लगी गोली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें