लखीमपुर खीरी : यू-डाइस पर नामांकन का लक्ष्य पूरा न करने पर होगी कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी

लखीमपुर खीरी : बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों और मदरसों में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन अपेक्षाकृत कम दर्ज हुआ है। विशेषकर कक्षा एक में इस वर्ष अब तक केवल 1883 बच्चों का नामांकन हुआ है, जबकि गत वर्ष यह संख्या 2609 थी।

खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ पसगवां संजीव कुमार भारती ने बताया कि सत्र 2023-24 से 2025-26 के बीच नामांकन में लगभग 9853 बच्चों का अंतर सामने आया है। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया कि अविलंब सभी बच्चों का डेटा यू-डाइस पोर्टल पर दर्ज कर इंपोर्ट करें। उन्होंने यह भी कहा कि हाउसहोल्ड सर्वे का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है, अतः अब किसी भी स्थिति में कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए।

बीईओ ने स्पष्ट किया कि बिना आधार वाले बच्चों को भी नामांकन से वंचित न किया जाए। इसके अलावा, जिन विद्यालयों की मान्यता समाप्त कर बंद करा दी गई है, उनके बच्चों को भी निकटतम विद्यालय में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी विद्यालय द्वारा नामांकन लक्ष्य पूरा नहीं किया गया, तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें