लखीमपुर खीरी : जंगली हाथियों का आतंक धान और गन्ने की फसलें बर्बाद, किसान बेहाल

लखीमपुर खीरी : दुधवा टाइगर रिज़र्व के जंगलों से निकलकर खेतों में पहुंचे जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। दूसरी बार खेतों में घुसे इन हाथियों ने धान और गन्ने की लहलहाती फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। किसान लाचार होकर अपनी तबाही का मंजर देखने को मजबूर हैं।

जानकारी के मुताबिक, बेलरायां रेंज से निकला हाथियों का झुंड भूलनपुर गांव के उत्तरी हिस्से तक पहुंच गया। यहां हाथियों ने किसान रामखेलावन वर्मा, रामकुमार वर्मा, कौशल वर्मा और आसाराम समेत कई किसानों की दर्जनों बीघा फसल तहस-नहस कर दी।

किसानों ने आरोप लगाया कि हाथियों ने वन विभाग द्वारा लगाई गई सुरक्षा जाली को तोड़ डाला और खेतों की रखवाली के लिए बनाए गए लकड़ी के मचान भी गिरा दिए। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। न तो रात में गश्त की कोई ठोस व्यवस्था है और न ही किसानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध।

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फसलों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं और हुए भारी नुकसान का तत्काल मुआवजा दिया जाए।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें