Nikki Murder Case : निक्की की हत्या के बाद एनकाउंटर में पति विपिन गिरफ्तार, पोस्ट में कहा था- ‘दुनिया मुझे हत्यारा कह रही…’

Nikki Murder Case : इंटरनेट मीडिया पर निक्की की मौत को लेकर एक नया इंस्टाग्राम पोस्ट अब चर्चा में आ गया है। निक्की के धधकते शरीर का वीडियो सामने आने के बाद बीते शनिवार को दिन में उसके मासूम बेटे का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहा था कि पापा ने मम्मी को लाइटर से जला दिया।

इसके बाद अब आरोपित पति ने भी अपना पक्ष रखते हुए इस मामले को एक नया मोड़ देना शुरू कर दिया है। उसका दावा है कि निक्की ने आत्महत्या की है। वह अपनी पोस्ट से यह दर्शा रहा है कि वह अपनी पत्नी को खोने के बाद टूट सा गया है। 

बता दें कि बीते गुरुवार को निक्की नामक महिला की जलने से मौत हो गई थी। उससे पहले महिला का एक वीडियो वायरल है जिसमें दिखाया गया है कि ग्रेटर नोएडा के सिरसा में महिला के घर पर उसका पति विपिन और एक अन्य महिला द्वारा निक्की को पीटा जा रहा है। उसके बाल खींचे जा रहे हैं। फिर एक अन्य वीडियो में निक्की को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जाता है। इसमें वह सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए नीचे आ रही है। 

एक ओर जहां अब निक्की की मौत को लेकर उसके ससुराल वालों पर सख्त पुलिसिया कार्रवाई की मांग की जा रही है। दरअसल, शनिवार की देर रात 1 बजे आरोपित पति विपिन ने एक भावुक गाने वाले बैकग्राउंड के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। उसमें उसने लिखा है, “तुमने मुझे क्यों नहीं बताया कि क्या हुआ था? तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? तुमने ऐसा क्यों किया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की।”

अंत में, “मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है तेरे जाने के बाद।”एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में, निक्की और विपिन को एक वीडियो में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। उनका बेटा, जो भी खुश नजर आता है, उनके साथ बैठा है। इस वीडियो का कैप्शन है, “मैं बर्बाद हो गया। मेरे पास अब कुछ नहीं बचा।”

यह भी पढ़े : दहेज के लिए पति बना हैवान! शादी में मिली स्कॉर्पियो फिर भी मांग रहे थे 35 लाख, बहू को जिंदा जला दिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें