
फतेहपुर : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावा गांव में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाके के साथ कोठरी ध्वस्त हो गई। फैक्ट्री के अंदर पटाखा बना रहे दंपति बुरी तरह झुलस गए। हादसे में महिला विमला की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि उसका पति वीरेंद्र पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। घायल वीरेंद्र को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के लोग घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी महेंद्र पाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फैक्ट्री संचालन से जुड़े दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
प्राथमिक जांच में फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से नियम विरुद्ध तरीके से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार