झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

झाँसी : शहर में वाहन किराए पर देने वाले कई लोगों के साथ बड़ा धोखा हुआ है। एक शातिर गैंग ने दर्जनों गाड़ियां किराए पर लेकर गायब कर दीं। घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट इलाके की है, जहाँ गाड़ियों के मालिकों ने एक शख्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने किराए पर गाड़ियां चलाने के नाम पर कई वाहन मालिकों से एग्रीमेंट किया था। इसके बाद करीब तीन दर्जन से अधिक गाड़ियां अपने कब्जे में ले लीं। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन बीते पांच दिन से न तो गाड़ियां वापस आई हैं और न ही आरोपी से कोई संपर्क हो सका।

पीड़ित वाहन मालिकों ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन भी अब स्विच ऑफ मिल रहा है। गाड़ियां गायब होने से सभी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वाहन मालिकों का कहना है कि गाड़ियां ही उनकी रोज़ी-रोटी का साधन थीं, जिन्हें किराए पर चलवाकर वे परिवार का भरण-पोषण करते थे।

जब आरोपियों से किसी भी तरह का संपर्क संभव नहीं हो पाया, तो सभी पीड़ित एकजुट होकर शहर कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर सौंपी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो झाँसी में ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी सक्रिय हो सकता है।

वाहन मालिकों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनकी गाड़ियां बरामद की जाएं, ताकि उन्हें और अधिक आर्थिक क्षति न उठानी पड़े।

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें