
लखीमपुर खीरी। जिले के थाना ईसानगर क्षेत्र के सिकटिहा मजरा चपकहा सोसाइटी पर यूरिया खाद लेने पहुँचे किसान अनिल कुमार भार्गव निवासी मिलिक ईसानगर, खीरी के साथ विवाद हो गया।
किसान का आरोप है कि खाद वितरण के दौरान अमरेंद्र सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी मिलिक ईसानगर ने मारपीट की, जातिसूचक गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
पीड़ित किसान अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि समिति सचिव की मिलीभगत से अमरेंद्र सिंह लगातार खाद की कालाबाजारी कर रहा है। विरोध करने पर उनके कागजात फाड़ दिए गए और उन्हें बुरी तरह पीटा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि हर समिति पर दलालों का कब्जा है। समिति सचिव उन्हीं से साठगांठ करके खाद का वितरण करता है। किसान लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन दलालों को सीधे अंदर से थोक में खाद मिल जाती है।
किसानों का कहना है कि समिति से मिलने वाली 266 रुपये की यूरिया की बोरी इन दलालों के माध्यम से 500 से 600 रुपये में खुले बाजार में बेची जा रही है। इस पूरे खेल में समिति प्रबंधन की भी हिस्सेदारी रहती है, जिसके चलते किसानों की परेशानियाँ लगातार बढ़ रही हैं।
किसान संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि समितियों से खाद की कालाबाजारी पर लगाम नहीं लगी तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी। किसान नेता पवन पाठक के द्वारा फोन पर अवगत कराया गया कि समितियों पर समानता नहीं होती है, किसानों को सुबह से लेकर शाम तक खड़ा रखा जाता है उसके बाद उन्हें वापस कर दिया जाता है, क्षेत्र में किसानों की समस्या आए दिन बढ़ती जा रही है, साठ गांठ वाले मनमानी करके फायदा ले रहे है।
थाना अध्यक्ष निर्मल तिवारी, कोतवाली ईसानगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : पुतिन और जेलेंस्की, दोनों आएंगे भारत, रूस और यूक्रेन को भा रही इंडिया की डिप्लोमेसी