आज दिल्ली में होगी मूसलाधार बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन का अलर्ट, यूपी में होगी हल्की बरसात

Delhi Weather Update : देशभर में एक बार फिर मानसून ने करवट ली है और दिल्ली-यूपी में जमकर बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 24 से 26 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, यूपी और बिहार में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने देश के अन्य हिस्सों में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

दिल्ली में रेड अलर्ट घोषित

शनिवार शाम को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश हुई। आईएमडी ने अगले तीन घंटों में बहुत भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम एजेंसी ने कहा कि रविवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने रविवार को सिविल लाइंस, लाल किला, लाजपत नगर, नरेला, बवाना, अलीपुर और आईटीओ जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

बारिश, वज्रपात और लैंडस्लाइड का अलर्ट घोषित

मौसम विभाग ने पहाड़ों पर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की संभावना जताई है। आईएमडी ने रविवार से सप्ताह के अंत तक इन राज्यों में भारी बारिश, वज्रपात और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है।

उत्तराखंड में चौतरफा तबाही का खतरा

उत्तराखंड में लगातार प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप जारी है। उत्तरकाशी के धराली और स्यानाचट्टी के बाद अब चमोली जिले के थराली और नारायणबगड़ ब्लॉक में आधी रात को आसमान से आफत बरसने से भारी नुकसान हुआ है। इन दोनों ब्लॉकों के तीन स्थानों पर बादल फटने के बाद तेज प्रवाह और मलबे से कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।

यह भी पढ़े : गोरखपुर में फिल्मी स्टाइल में सड़क पर रोमांस! चलती बाइक की टंकी पर बैठी लड़की, युवक को ढूंढ रही पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें