
भाटपार रानी, देवरिया : शनिवार को खामपार पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के आरबी मेमोरियल स्कूल भिंगारी के पास से मोटरसाइकिल पर शराब लादकर बिहार ले जाते समय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
खामपार थानाध्यक्ष महेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि एक मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस से 4 पेटी बंटी-बबली अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त शनि चौहान पुत्र स्व. सुदामा चौहान, निवासी खदही थाना भोरे, जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध देशी शराब व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय चालान किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सहित एसआई विवेक कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार और आशुतोष द्विवेदी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक