
भाटपार रानी,देवरिया। भाटपार रानी ब्लॉक के कुकुर घांटी ग्राम पंचायत के मिश्रौली गांव स्थित दलित बस्ती की सड़क बरसात में कीचड़ से सराबोर हो रही है।इसे लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं।इससे होकर ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बताया जाता है कि कुकुर घांटी ग्राम पंचायत के मिश्रौली गांव में दलित समाज के लोगों की संख्या अधिक है।इसके अलावा यहां ब्राह्मण, नोनिया व लुहार बिरादरी के लोग रहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां सेवक यादव के घर से गणेश प्रसाद के घर तक तकरीबन डेढ़ सौ मीटर कच्ची सड़क का बुरा हाल है।यह सड़क जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो गई है।वहीं बरसात के मौसम में पानी बरसने की स्थिति में इस सड़क की हाल बद से बदतर हो जा रही है।हल्की सी बारिश में भी यह सड़क कीचड़ से सन जा रही है।इस सड़क से होकर आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वहीं तमाम ग्रामीणों सहित छात्र व बुजुर्ग लोग भी इस रास्ते से गुजरते हैं, जिनके अंदर अनियंत्रित होकर गिरने का भय बना रहता है।गांव निवासी प्रदीप भारती का कहना है कि इस सड़क की दुर्दशा पर किसी भी जनप्रतिनिधियों की नजर नहीं पड़ रही है।
वहीं गांव निवासी हरेन्द्र प्रसाद, दिलीप प्रसाद,रामकेवल प्रसाद,बृज मोहन प्रसाद,दिनेश प्रसाद,भगनू प्रसाद,मनू प्रसाद,कोमल प्रसाद,रमाकांत प्रसाद,लाल साहब प्रसाद,हरेराम प्रसाद, अश्वनी भारती, सत्येन्द्र प्रसाद, हीरा प्रसाद,मोतीलाल प्रसाद,सरजू प्रसाद,धर्मेन्द्र प्रसाद,रघुराज प्रसाद,संदीप प्रसाद,गया प्रसाद,अयोध्या प्रसाद,बनारसी प्रसाद, विजय प्रसाद,छट्ठू प्रसाद,तुलसी प्रसाद,विंध्याचल प्रसाद,गोविंद प्रसाद,बिहारी प्रसाद,सुनील प्रसाद, मुन्ना प्रसाद,जितेन्द्र प्रसाद,संजय प्रसाद,राजू प्रसाद,कुलदीप भारती, रंजीत भारती, नेबुलाल प्रसाद आदि ने इस सड़क का पक्का निर्माण की मांग की है।इस बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिवंश यादव ने बताया कि मैंने अपने पूर्व के कार्यकाल में इस सड़क को निकलवाया था।बजट के अनुसार ग्राम पंचायत में बिना किसी भेदभाव के कार्य कराए जा रहे हैं।इस कच्ची सड़क को मेरे द्वारा आरसीसी कराने की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें: बहराइच : मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जांच शिविर