बहराइच : बाँके पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक सहित युवक को दबोचा

बहराइच, रुपईडीहा। भारत के पड़ोसी देश नेपाल जिला पुलिस कार्यालय बाँके की टीम ने चेकिंग के दौरान 100 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस प्रमुख एसपी रामप्रसाद घर्तीमगर ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर जानकी गाउँपालिका 1 में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान लाल रंग की भारतीय नंबर की पल्सर बाइक यूपी 32 एन यू 7435 से आ रहे नेपालगंज उपमहानगरपालिका 16 निवासी 21 वर्षीय रियाज खान को रोका गया।

पुलिस प्रवक्ता डीएसपी दीपक पातली के अनुसार तलाशी के दौरान युवक के पास से 50 50 ग्राम के दो पैकेट स्मैक कुल 100 ग्राम बरामद हुआ । रियाज खान जानकी गाउँपालिका 5 पचपोखरा से नेपालगंज के जैशपुर की ओर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें