
- दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी नीरज शर्मा
- जिलाध्यक्ष ने कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
कासगंज। कासगंज जनपद के क़स्बा गंजडुंड़वारा मे दो दिन पूर्व मोहल्ला धनपाल निवासी व्यापारी अंकुर गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता के साथ गणेशपुर फाटक पर अराजक तत्वों द्वारा की गई मारपीट की घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश है। इस हमले में अंकुर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे और वर्तमान में उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर 19 जगह चोटें आने की पुष्टि हुई है। वहीं सिर और कान में भी गंभीर चोट दर्ज की गई है।
अंकुर गुप्ता की पत्नी दीप्ती गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में हुए परीक्षण में डॉक्टरों ने उनके सिर और कान में गंभीर चोटों को लेकर चिंता जताई है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे। और पीड़ित परिवार, व्यापारियों से पूरी जानकारी ली और स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
व्यापार मंडल क़े पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना पूरे व्यापारी वर्ग की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। व्यापारियों ने एकजुट होकर घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।
इस दौरान भाजपा नेता केपी सिंह, आकाशदीप वर्मा, शरद गुप्ता, प्रदीप वर्मा, हिमांशु उपाध्याय, भारत गुप्ता, रामप्रताप सिंह, पुष्कर पुंधीर, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारी मौजूद रहे।