झांसी : कमिश्नर और डीआईजी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना, किया निराकरणअफवाह फैलाने वाले तत्वों पर रखी जाए नजर

झांसी : मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, केशव कुमार चौधरी थाना नवाबाद में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान दोनों अफसरों ने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, पत्रावलियां, रजिस्टर आदि की जांच की। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु थाना स्तर की तैयारियों का जायजा लिया और थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों से वार्ता कर अनैतिक कार्य,गतिविधियों एवं छोटी से छोटी घटना की जानकारी देने के निर्देश दिए।

डीआईजी ने थाना परिसर व कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना आदि की जांच की। निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीड़न रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों,पत्रावलियों का अवलोकन कर उन्हें अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। साथ ही महिला संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराने तथा शिकायतों के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा फीडबैक लेने के निर्देश दिए।

डीआईजी ने शातिर, अभ्यस्त और हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध अधिक प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुंडा, गैंगस्टर एक्ट और जिलाबदर की कार्रवाई कराने के साथ ही हिस्ट्रीशीट खोले जाने को कहा। साथ ही सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने, पुरस्कार घोषित अपराधियों और गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के भी निर्देश दिए।

डीआईजी ने शासन की प्राथमिकताओं के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में पूर्ण अनुशासन बनाए रखते हुए कर्तव्य पालन करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें