
बहराइच, तहसील महसी : ब्लॉक तेजवापुर के रोजगार सेवकों ने एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने पर नाराज़गी जताई और खंड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम को ज्ञापन देकर ड्यूटी हटाने की मांग की।
रोजगार सेवकों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। वर्तमान में ग्राम पंचायतों में जियोटैग का कार्य भी चल रहा है, साथ ही कुछ सेवकों को आवास सर्वे में ड्यूटी दी गई है और कुछ को बी.एल.ओ. भी बनाया गया है। ऐसे में रोजगार सेवकों के लिए एग्रीस्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य करना असंभव है।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक