
सोनहा, बस्ती। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि शनिवार को बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर बैडवा पुल के पास शिवाघाट मोड़ से समय सात बजकर पचास मिनट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस बल द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कारित करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।समसुद्धीन उर्फ साहिल उर्फ छोटू गौहनिया को गिरफ्तार किया गया है।
एक आवेदिका ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताई थी कि एक युवक शादी का झांसा देकर जबरदस्ती कई बार सम्बंध बनाना व शादी करने की बात कहने पर व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सात अगस्त को सोनहा थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 176/25 धारा 69,351 ( 3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इसी मुकदमा के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार , निरीक्षक अपराध रमजान अली अंसारी , कांस्टेबल शेषनाथ यादव रहे।