
बहराइच। जिले के युवा प्रतिभा आशुतोष गोयल पुत्र श्री राजेश गोयल, निवासी मटेरा, जनपद बहराइच ने अपनी मेहनत और लगन से प्रथम प्रयास में नीट पीजी परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का मान बढ़ाया है।
लगभग 24 वर्षीय आशुतोष की शिक्षा यात्रा हमेशा से ही प्रेरणादायक रही है। उन्होंने संत पीटर इंटर कॉलेज नानपारा से हाई स्कूल में प्रथम स्थान तथा नवाबगंज नानपारा से इंटरमीडिएट में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने नीट यूजी परीक्षा भी प्रथम प्रयास में सफलतापूर्वक पास की और वर्तमान में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर में अध्ययनरत हैं।
आशुतोष की इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे जिले में हर्ष की लहर है। उनका कहना है कि यह सफलता निरंतर परिश्रम, अनुशासन और माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से ही संभव हुई है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि आशुतोष की यह उपलब्धि जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।