
पयागपुर, बहराइच। थाना पयागपुर के अंतर्गत बबैयानाला दाखिला रुकनापुर में आज सुबह 4:00 बजे घर में घुसकर चोर जेवर नगदी मोबाइल उठा ले गए जिसकी तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ मालती देवी पत्नी ननके चौहान की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र दिया है।
मालती देवी ने बताया कि घर पर अपने बच्चों सहित सो रही थी बगल में रखा पहले चोर मोबाइल उठा लिया इसके बाद घर के अंदर रखा सूटकेस का ताला काट कर सोने चांदी के जेवर तथा 8000 नगद उठा ले जाने में सफल रहे आख खुलने के बाद जब मोबाइल की खोज शुरू किया घर के अंदर पहुंची तो सूटकेस टूटा हुआ था जिसमें रखा नगदी व जेवर भी गायब रहा। इस घटना की सूचना पयागपुर पुलिस को दिया गया है स्थानीय पुलिस तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दिया है।










