बस्ती : चोरी के विद्युत मोटर पंप के साथ दो चोर गिरफ्तार

हर्रैया, बस्ती। खेत में सिंचाई के लिए लगाए गए विद्युत मोटर पंप के साथ दो चोरों को हर्रैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के मुरदहवा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान सुनील तिवारी पुत्र राज कुमार तिवारी निवासी मिश्रौलिया व संदीप तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी भरगवा तिवारी थाना हर्रैया के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी विद्युत मोटर पंप साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर दोनों आरोपितों के विरूद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के भदावल निवासी चन्द्रमणि सिंह पुत्र अंगद सिंह के खेत में लगा विद्युत पम्प मोटर को गुरुवार की रात को किसी ने चुरा लिया था।

पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित तहरीर पर अज्ञात चोरों विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश में जुट गई थी। इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल से विद्युत मोटर पम्प बेचने के लिए ले जाते समय मुरदहवा घाट से तपसी धाम जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह,उपनिरीक्षक इन्द्रेश यादव, रुदल बहादुर सिंह,मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार,आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी सुरेन्द्र यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें