झांसी : बबीना में चला बुलडोजर, त्रिलोकीनाथ मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

झांसी। बबीना के त्रिलोकीनाथ मंदिर परिसर में दुकानों के आगे किए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर समिति के सदस्यों ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि मंदिर परिसर में बनी दुकानों के सामने कुछ दुकानदारों ने स्वयं अतिक्रमण कर रखा है। इस वजह से मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी होती है।

शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने जांच कराई और सत्यता पाए जाने पर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की पहल की है। अधिकारियों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंदिर समिति के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस कदम से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और मंदिर का वातावरण भी स्वच्छ और व्यवस्थित रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें