जालौन : ऑटो चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर हुई मारपीट

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड पर शनिवार को ऑटो चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के ऑटो चालक लाठी-डंडों के साथ एक-दूसरे पर टूट पड़े इस दौरान बस स्टैंड पर
अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्रियों में भी दहशत फैल गई‌ स्थानीय लोगों ने बताया कि कालपी बस स्टैंड पर आए दिन डग्गामारी को लेकर ऑटो चालकों में विवाद होता रहता है।

कई बार यह मामूली कहासुनी तक ही सीमित रहता है लेकिन अक्सर झगड़े मारपीट में बदल जाते हैं यात्रियों की सुरक्षा और बस स्टैंड की व्यवस्था लगातार अव्यवस्थित हो रही है वहीं मारपीट की इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो गया वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह दोनों पक्षों के चालक लाठियों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और आसपास मौजूद सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने हुए हैं। यह पहली बार नहीं है जब कालपी बस स्टैंड पर इस तरह का बवाल हुआ हो ऐसा तो आये दिन होते रहते हैं विवाह एवं मारपीट।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें